अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में तीन युवकों की हुई मौत

WhatsApp Channel Join Now

बलरामपुर/प्रतापपुर28 मार्च (हि.स.)। अंबिकापुर-प्रतापपुर मेन रोड पर गुरुवार बीती देर शाम ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ़्तार बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। टक्कर के बाद दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गवां चौक के पास का है।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खड़गवां चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा। तीनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं थीं, डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।सड़क हादसे में मृत तीनों युवकों की पुलिस के द्वारा आज शुक्रवार पहचान कर ली गई है।

बताया जा रहा है कि प्रतापपुर निवासी पुनीत यादव (22वर्ष ) ओमप्रकाश सारथी (25वर्ष ) एक ही बाइक पर सवार थे। दोनों अंबिकापुर में रहकर काम करते थे। ओम प्रकाश सारथी की मां प्रतापपुर नगर पंचायत में स्वच्छता दीदी हैं। ओमप्रकाश अपने मां-पिता का इकलौता बेटा था।वहीं तीसरा युवक छतरपुर गांव का रहने वाला था।जानकारी के अनुसार, हादसा एक गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। प्रतापपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे बाइक सवारों ने सामने जा रही वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। इसी दौरान वे सामने से आ रहे बाइक सवार युवक से टकरा गए।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story