चित्रकूट में दो दिवसीय गोष्ठी पर सत्ता व विपक्ष के जनप्रतिनिधि करेंगे प्रतिभाग

WhatsApp Channel Join Now
चित्रकूट में दो दिवसीय गोष्ठी पर सत्ता व विपक्ष के जनप्रतिनिधि करेंगे प्रतिभाग


-विधान परिषद के सभापति मानवेन्द्र सिंह का भाजपाईयों ने किया स्वागत

चित्रकूट,21 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश संवैधानिक एवं संसदीय अध्ययन संस्थान क्षेत्रीय शाखा विधान भवन लखनऊ की ओर से जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में 22 व 23 मार्च को दो दिवसीय भारतीय न्याय संहिता समाविष्ट राष्ट्र निर्माण संकल्प की सकारात्मक अवधारणा विषय पर विचार गोष्ठी होगी। गोष्ठी की अध्यक्षता विधान परिषद के सभापति/ अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह करेंगे। जिसमें विभिन्न दलों व समितियों के 120 विधायक व विधान परिषद के सदस्य भाग लेगें।

विचार गोष्ठी / सेमिनार का उद्घाटन 22 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे होगा तथा समापन 23 मार्च को 2 बजे किया जायेगा। सभी के लिए आवासीय व्यवस्था आनन्द रिसोर्ट एवं राही पर्यटक आवास में की गई है। उक्त सेमिनार की व्यवस्था जेआरएचयू के अष्टावक्र सभागार में की गई है । सभागार और विशाल मंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।

उधर उक्त सेमीनार में भाग लेने के लिये विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह शुक्रवार को दोपहर चित्रकूट पहुंच गए जहां भाजपाईयों ने उनका स्वागत किया।

पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, आलोक कुमार पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, मुन्ना करवरिया, विपुल प्रताप सिंह, रवि गुप्ता , हीरो मिश्रा, राजू त्रिपाठी, आभेष मिश्रा, राजेश जायसवाल, अश्वनी अवस्थी आनन्द सिंह पटेल, अंजू वर्मा, मनोज तिवारी ने डाक बंगला में सभापति का माल्यार्पण कर जनपद आगमन पर सम्मान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल

Share this story

News Hub