विधानसभा सत्र ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण रहा: विनय कुमार

WhatsApp Channel Join Now


नाहन, 30 मार्च (हि.स.)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने अपने एक दिवसीय पांवटा साहिब दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि हाल ही में संपन्न हुआ विधानसभा सत्र कई मायनों में ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने बताया कि इस सत्र में सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं को प्रभावी ढंग से सदन में उठाया, जिन पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए समाधान का आश्वासन दिया।

विनय कुमार ने बताया कि इस बार नए विधायकों ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई और अपने क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों को मजबूती से सदन में रखा। पूरे सत्र के दौरान सदन में अनुशासन और शांति बनी रही, जिससे सार्थक चर्चा संभव हो सकी। विपक्ष द्वारा केवल तीन बार वॉकआउट किया गया, जो दर्शाता है कि बहस रचनात्मक रही और महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ।

उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। सरकार ने जनकल्याण से जुड़े सभी विषयों पर गंभीरता से विचार किया और उचित समाधान निकालने का भरोसा दिया।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि इस बार विधानसभा की बैठक व्यवस्था को भी अधिक सुव्यवस्थित किया गया, जिससे सभी विधायकों को बेहतर माहौल में अपनी बात रखने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने पूरे सत्र के दौरान जनहित से जुड़े प्रत्येक सवाल का बेहतरीन ढंग से उत्तर दिया, जिससे सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित हुई।

विनय कुमार ने विश्वास जताया कि इस सत्र में लिए गए निर्णय प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे और जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की उन्नति के लिए निरंतर प्रयासरत है और आगामी समय में भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story