प्रधानमंत्री ने सोलर एक्सप्लोसिव परीक्षण रेंज और रनवे फैसिलिटी का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने सोलर एक्सप्लोसिव परीक्षण रेंज और रनवे फैसिलिटी का किया उद्घाटन


नागपुर, 30 मार्च (हि.स.)। नागपुर-अमरावती रोड पर बाजार गांव स्थित सोलर एक्सप्लोसिव परीक्षण रेंज और रनवे फैसिलिटी का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सोलर कंपनी के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल, कंपनी के प्रबंध निदेशक व सीईओ मनीष नुवाल, सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक वासुदेव आर्य आदि उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोइटरिंग म्यूनिशन्स टेस्ट फैसिलिटी के साथ-साथ भारत की पहली मानवरहित हवाई प्रणाली (यूएसए) 1.27 किमी का उद्घाटन किया। रनवे, हैंगर और मरम्मत लेन का भी रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सोलर ग्रुप के निर्मित अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण भी किया। इस कार्यक्रम में कंपनी के उपमहाप्रबंधक श्याम मुंदड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

----------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी

Share this story

News Hub