हिसार हवाई अड्‌डा शुरू होने से पहले घोटाले की जद में

WhatsApp Channel Join Now
हिसार हवाई अड्‌डा शुरू होने से पहले घोटाले की जद में


लोक निर्माण विभाग ने नींव भरे बिना बना डाली चारदीवारी

गठबंधन सरकार में दुष्यंत चौटाला के पास था विभाग

अब बाकि बचा काम एएआई ने अपने हाथ में लिया

हिसार, 30 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के पहले एयरपोर्ट,

हिसार एयरपोर्ट के निमार्ण कार्यों में राज्य के लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही

व भ्रष्टाचार सामने आया है। ऐसे में अब एयरपोर्ट के कामकाज से लोक निर्माण विभाग की

छुट्टी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि केन्द्रीय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए)

ने एयरपोर्ट पर लोक निर्माण विभाग की ओर से किए गए कार्यों पर नाराजगी जाहिए की है,

जिसके चलते विभाग को अब यहां के कार्यों से अलग कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि डीजीसीए अधिकारियों ने निर्देश दे डाले हैंकि हरियाणा सरकार के अधीन लो​क निर्माण विभाग को

एयरपोर्ट पर अब कोई काम न दिया जाए। इसके बाद अब सारा काम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

(एएआई) अपनी ही निगरानी में कराएगा।

हिसार के इस एयरपोर्ट पर अधिकतर काम पिछली भाजपा-जजपा

गठबंधन सरकार में हुआ है और तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास यह लोक निर्माण

विभाग था। जांच में पता चला कि बाउंड्री वॉल और रनवे का काम भी उनके समय में हुआ। सूत्रों का कहना है कि डीजीसीए की रिपोर्ट में

बाउंड्री वॉल, रनवे, इंस्पेक्शन रोड आदि को मानकों के अनुरूप नहीं बताया गया। हालात

यह थे कि 180 करोड़ रुपए से बनी बाउंड्री वॉल की नींव ही नहीं भरी गई। हालांकि लोक निर्माण

विभाग का कहना है कि उनके काम में किसी तरह की कोई कमी नहीं है और ये बाउंड्री वॉल

22 करोड़ में बनाई गई है।

हैरानीजनक बात यह है कि लोक निर्माण विभाग ने

ने बाउंड्री वॉल पर 180 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च कर दी। एयरपोर्ट की 7200 एकड़

जमीन के चारों तरफ चारदीवारी बनाई जानी थी। इससे पहले 18 करोड़ की लागत से अस्थायी चारदीवारी

बनाई गई थी, जिसकी ऊंचाई करीब 8 फुट रखी गई। बताया जा रहा है कि अस्थायी वॉल को ही

परमानेंट वॉल बनाने के लिए उपयोग कर लिया गया। डीजीसीए दीवार देखकर नहीं समझ पा रहा

है कि 180 करोड़ की राशि कहां खर्च की गई? एयरपोर्ट के चारों ओर बिना नींव भरे ही आर्टिफिशियल

दीवार खड़ी कर दी गई। अब हालात ये हैं कि बाउंड्री वॉल के नीचे से जंगली जानवर एयरपोर्ट

में घुस रहे हैं।

पीएम का आगमन नजदीक, अब भर रहे नींव

हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां चिंतित है। उनका यहां 14 अप्रैल को आने का कार्यक्रम

है और एयरपोर्ट के अंदर जंगली जानवर घूम रहे हैं जो बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

इसके लिए अब हिसार एयरपोर्ट की दीवार के नीचे की नींव को बनाने का काम शुरू हो गया

है। यह नींव करीब दो फीट की बनाई जा रही है ताकि अंदर वन्य जीव न आ सकें। वहीं, प्रधानमंत्री

के आगमन से पूर्व एएआाई सभी वन्य जीवों को हिसार एयरपोर्ट की चारदीवारी से बाहर निकालने

में लगी हुई है।

हमारे काम में कोई कमी नहीं : भाटी

बाउंड्री बाल मामले में विभाग के कार्यकारी अभियंता

का कहना है कि हिसार एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल पर 22 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। एयरपोर्ट

पर पीडब्ल्यूडी ने करीब 362 करोड़ रुपए के काम किए। इनमें रनवे, टैक्सी वे, एप्रेन,

फ्यूल टैंक, इंटरनल रोड सहित कई काम शामिल हैं। बाउंड्री वॉल एयरपोर्ट अथॉरिटी की गाइडलाइन

के हिसाब से ही बनाई गई है। हिसार एयरपोर्ट राजकीय पशुधन फार्म, हिसार (जीएलएफ) की

जमीन पर बनाया गया है, इसलिए यहां अभी भी जंगली जानवर घूम रहे हैं। इनको देखते हुए

एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल के नीचे नींव बनाई जा रही है। उन्होंने कहा

कि अगर विभाग के काम में कोई कमी होती तो डीजीसीए कभी लाइसेंस नहीं देती। वह काम से

संतुष्ट थी तभी लाइसेंस जारी किया गया। यहां जितने भी काम हुए हैं वो सेट किए गए पैरामीटर

के हिसाब से ही पूरे हुए हैं।

हिसार एयरपोर्ट का फ्लाइट शेड्यूल एक दिन बाद

डीजीसीए की ओर से लाइसेंस मिलने के बाद हिसार

एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। यह शेड्यूल 31 मार्च

तक बनकर तैयार हो जाएगा। एक अप्रैल से 30 सितंबर तक शेड्यूल लागू होगा। उससे पहले

2 दिन पहले ही हिसार एयरपोर्ट पर ट्रायल किया गया। इस दौरान हिसार से दिल्ली का एयर

स्पेस चेक किया गया। इसमें एयरपोर्ट से एटीआर विमानों ने उड़ान भरी। एक अप्रैल के बाद कभी भी हिसार से 6 जगहों के

लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार का फ्लाइट के लिए एलायंस

एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता हुआ है। कंपनी को जो टिकटों में घाटा होगा, उसकी

एक साल तक भरपाई हरियाणा सरकार करेगी। एयरपोर्ट पर अभी नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं

है। इसलिए, 6 जगहों के लिए विमान दिन में ही उड़ान भरेंगे। 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story

News Hub