कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 60 लाख का नुकसान

WhatsApp Channel Join Now
कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 60 लाख का नुकसान


जालौन, 27 मार्च (हि.स.)। कालपी नगर में स्थित एक कागज फैक्ट्री में गुरुवार शाम को अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में रखा कागज, गूदड़ और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। फैक्ट्री मालिक शाने हैदर के अनुसार आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसमें उनका लगभग 60 लाख का नुकसान हुआ है।

आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की वजह से फैक्ट्री की मशीनरी और अन्य सामग्री भी जल गई। अग्निशमन अधिकारी महेन्द्र प्रसाद बाजपेई के अनुसार आग काफी फैली हुई थी, जिससे एक गाड़ी से आग पर काबू पाना मुश्किल था। इसलिए अगल-बगल स्थित फैक्ट्रियों से पानी लिया गया और जनपद मुख्यालय व कानपुर देहात से गाड़ी मौके पर पहुंच गई।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, अतिरिक्त निरीक्षक मुहम्मद अशरफ सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

Share this story

News Hub