नमाजियों ने ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन और खुशहाली की मांगी दुआ

WhatsApp Channel Join Now
नमाजियों ने ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन और खुशहाली की मांगी दुआ


लोहरदगा, 31 मार्च (हि.स.)। लोहरदगा और आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। सोमवार सुबह ईदगाह मैदान समेत शहर के विभिन्न मस्जिदों में ईंद की नमाज पढ़ी गयी। नमाजियों ने ईद की नमाज अदा कर अमन-चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी। ईदगाह में सुबह जामा मस्जिद के इमाम ने ईद की नमाज पढ़ायी। नमाज के बाद गिले शिकवे भुलाकर मुस्लिम समुदाय ने एक दूसरे को गले लगा कर दी ईद की बधाई दी।ईद को लेकर सोमवार की सुबह से ही मुस्लिम मुहल्लों में ईद की नमाज को लेकर चहल-पहल देखी गयी। नए नए परिधानों में मस्जिदों तथा ईदगाह मैदान में जगह पाने के लिए सुबह से ही नमाजियों की चहल-पहल बढ़ गई थी। इस बार ईदगाह मैदान में पहले की अपेक्षा नमाजियों की भीड़ काफी अधिक रही।

ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने भी नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई दी। इस अवसर पर कई जगह आकर्षक सजावट भी की गई थी। ईदगाह मेला में बच्चों ने जमकर मस्ती की। इस अवसर पर मस्जिद और ईदगाह में पुलिस की तैनाती की गई थी। ईद को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से ही मुस्लिम बस्तियों सहित चारों मस्जिदों तथा ईदगाह के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अमीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

Share this story

News Hub