पुलिस ने की 12 बाइक सीज, 1 लाख का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने की 12 बाइक सीज, 1 लाख का जुर्माना


फिरोजाबाद, 8 अप्रैल (हि.स.)। हैवी बाइकों व बिना नम्बर की बाइकों के विरुद्ध पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 12 बाईकों को सीज करने के साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में बाइक से स्टंट व हैवी बाइकों के मॉडीफाइड़ साइलेंसरों से तेज आवाज निकालने वाले बाइकरों व बिना नम्बर की बाइकों के विरूद्ध जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक उत्तर राजेश कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर अनुज कुमार व प्रभारी यातायात महेश यादव द्वारा विभिन्न स्थानों पर सघन चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस टीमों ने एक दर्जन बाइक इनफील्ड बुलेट, हीरो एक्सट्रीम, यामहा एफजेड, टीवीएस राइडर, अपाचे जैसी हैवी बाइकों को सीज किया है। इसके साथ ही एक लाख रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई शहर में सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करने तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से की गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करती है ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story