एनएच पर भीषण सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत, चार घायल

WhatsApp Channel Join Now
एनएच पर भीषण सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत, चार घायल


एनएच पर भीषण सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत, चार घायल


हजारीबाग, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिले के चरही घाटी के यूपी मोड़ पर मंगलवार शाम एनएच पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 यात्री घायल हो गए हैं।

चरही घाटी के यूपी मोड़ पर अनियंत्रित धान लदा कंटेनर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन में रांची से आ रही राजहंस नामक यात्री बस और एक अन्य मालवाहक वाहन से सीधा टकरा कर पलट गया। इस दुर्घटना में बस का चालक और धान लदे कंटेनर के चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई जबकि टक्कर के कारण बस में बैठे 12 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।

घटना के तुरंत आसपास के लोग और राहगीर राहत-बचाव कार्य में जुट गए। वहीं जानकारी मिलने पर चरही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कंटेनर के चालक का दोनों पैर कट गया।

चरही पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से वाहन में फंसे कंटेनर चालक के शव को बाहर निकाला गया। वहीं बस चालक की गाड़ी के स्टेयरिंग से दबने से मौत हो गई। काफी जद्दोजहद के बाद बस चालक के शव को भी बाहर निकाला गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया।

घटना के बाद रांची-हजारीबाग सड़क का एक लेन जाम हो गया। लगभग 4 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। वहीं पुलिस की टीम सड़क से गाड़ियों को हटाने में जुटी रही। एसपी अरविंद कुमार ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story