प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने की डीएम से भेंटवार्ता

हरिद्वार, 8 अप्रैल (हि.स.)। नवनियुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा और प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट वार्ता की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को बुके देकर स्वागत किया और हरिद्वार के विकास में पत्रकारों की भूमिका को लेकर चर्चा की। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि जनपद के विकास कार्य शासन प्रशासन के आपसी समन्वय से बेहतर होते हैं। पत्रकार समाज एंव जनहित के मुद्दों को लगातार उठता रहता है। कुंभ मेला निकट है। कुंभ मेले के विकास कार्य आपसी तालमेल से ही बेहतर किया जा सकते हैं। शासन प्रशासन का हमेशा ही पत्रकारों को सहयोगात्मक रवैया मिलता है। कुंभ मेले को से कुशल संपन्न कराने में आपसी सहयोग की आवश्यकता पड़ती है। इस दौरान पार्किंग स्थल, यातायात एवं चिकित्सा सेवाओं पर भी चर्चा की गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने पत्रकारों की सुरक्षा एवं पत्रकारों के हितों के संरक्षण की बात रखी और कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों के हितों में लागू किया जाए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रजनीकांत शुक्ल, आदेश त्यागी, संजय आर्य, राहुल वर्मा, सुनील पाल, एमएस नवाज आदि ने भी धर्म नगरी के विकास में अपने विचार रखे। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल को पत्रकारों के हितांे एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला