पलवल: युवक पर चलाई गोली,बाल-बाल बचा पीड़ित

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 2 अप्रैल (हि.स.)। पलवल के होडल थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आय़ा है। आरोपी ने गाली-गलौच का विरोध करने पर युवक पर गोली चला दी। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी अनुसार पीड़ित भारत सुबह अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान गांव का रहने वाला आकाश वहां आया और गाली-गलौज करने लगा।

भारत ने जब इसका विरोध किया तो आकाश ने अपनी जेब से अवैध हथियार निकाला। उसने भारत को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली पीड़ित को नहीं लगी और वह बच गया। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। इससे पहले ही आरोपी आकाश वहां से फरार हो गया। पीड़ित ने होडल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। होडल थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story