खड़ी फसल में लगी आग, पांच बीघा अरहर-सरसों जलकर राख

WhatsApp Channel Join Now
खड़ी फसल में लगी आग, पांच बीघा अरहर-सरसों जलकर राख


मीरजापुर, 26 मार्च (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के चड़ैचा गांव में बुधवार को भीषण आग लगने से किसानों की फसलें जलकर राख हो गईं। चड़ैचा नाथ मंदिर के पिछवाड़े से शुरू हुई आग की घटना में लगभग पांच बीघा खेत में खड़ी अरहर और सरसों की फसल के साथ दो बीघा क्षेत्रफल में फैला सरपत भी जल गया।

आग गांव के उत्तरी छोर से फैलते हुए बड़ी बारी गढ़ चड़ैचा तक पहुंच गई, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस आग से गांव के अमरजीत, विजय नारायण, अक्षयबर, छब्बूलाल और रामराज यादव की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अनुसार यह आग किसी व्यक्ति द्वारा लापरवाही से फेंकी गई जलती बीड़ी से लगी हो सकती है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग देखते ही रह गए और फसलें जलकर राख हो गईं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story

News Hub