राजनीतिक सुचिता व समर्थ भारत बनाने में अपना योगदान दें उद्यमी व प्रोफेशनल्सः जामवाल

WhatsApp Channel Join Now
राजनीतिक सुचिता व समर्थ भारत बनाने में अपना योगदान दें उद्यमी व प्रोफेशनल्सः जामवाल


राजनीतिक सुचिता व समर्थ भारत बनाने में अपना योगदान दें उद्यमी व प्रोफेशनल्सः जामवाल


राजनीतिक सुचिता व समर्थ भारत बनाने में अपना योगदान दें उद्यमी व प्रोफेशनल्सः जामवाल


भोपाल, 29 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद डॉ. विनय सहस्रबुद्धे एवं प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ‘‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स‘‘ के दो दिवसीय बूट कैंप में शनिवार को विभिन्‍न सत्रों को संबोधित किया। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जामवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीति में सुचिता लाने और परिवारवाद को समाप्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं। आप सभी उद्यमी व प्रोफेशनल्स राजनीतिक सुचिता लाने व समर्थ भारत बनाने में अपना योगदान दें।

जामवाल ने ‘‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’’ के द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीति से परिवारवाद को समाप्त करने और राजनीतिक सुचिता बनाए रखने के लिए देश के अलग-अलग क्षेत्र के एक लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में आने का आह्वान किया था, जो अलग-अलग क्षेत्र के हों और उनके परिवार के लोग राजनीति में न हों। आप सभी उद्यमी, प्रोफेशनल्स भाजपा के साथ जुड़े हैं। आप सभी मध्य प्रदेश के भविष्य के सफल उद्यमी होने के साथ-साथ पार्टी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभायेंगे। आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को अपनाकर देश की सेवा के लिए जो कदम बढ़ाया है, वह निश्चित ही देश को बहुत आगे ले जाने का कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि आप सभी हमारी विचारधारा से जुड़े हैं। हमारे देश में कुछ राजनीतिक दल अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए भारतीयों को जातिवाद, छुआछूत और क्षेत्रवाद में बांटने का प्रयास करते हैं, लेकिन भारत को आगे ले जाने के लिए यह बातें अच्छी नहीं हैं। आप सभी अपने-अपने उद्यम को बढ़ाने के साथ देश की सेवा के संकल्प को पूरा करते हुए छुआछूत, जातिवाद और क्षेत्रवाद जैसी कुरीतियों को खत्म कर सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य करें।

जामवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा के लिए बनी है और हमारे लिए राष्ट्र प्रथम रहा है। देश और प्रदेश के विकास में नीतियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए बनाई जाने वाली नीतियों में महत्वपूर्ण सुझाव देंगे और नीतियों को बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे, जिससे देश और प्रदेश आगे बढ़ेगा और 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनाने का सपना साकार होगा।

विचारधारा आधारित दल जब सत्ता में आते हैं, तभी सुशासन स्थापित होता है- सहस्रबुद्धे

पूर्व सांसद व भाजपा के सुशासन प्रमुख डॉ. विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि देश में कम्युनिष्ट पार्टी की अपनी विचारधारा है, भले उसकी विचारधारा देश के खिलाफ हो, लेकिन कांग्रेस की अपनी कोई विचारधारा ही नहीं है। दलों की भीड़ में विचारधारा विलुप्त होती जा रही है। वर्ष 1952 के चुनाव में कांग्रेस देश में सत्ता में आई, लेकिन वर्ष 1957 के चुनाव तक कांग्रेस से लोगों और नेताओं का मोहभंग हो गया। स्वर्गीय श्री राममनोहर लोहिया के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का गठन हुआ, तब कांग्रेस ने कहा कि समाजवाद की विचारधारा मेरी ही विचाराधारा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ही देश में एक मात्र दल है, जो अपनी विचाराधा पर अडिग है। विचारधारा आधारित दल जब सत्ता में आते हैं तो सुशासन स्थापित होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सुशासन के नए मापदण्ड स्थापित किए गए हैं। कई ऐसी परियोजनाएं हैं, जिनका भूमिपूजन व शिलान्यास जवाहरलाल नेहरू ने किया था, लेकिन उनका लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, यह सुशासन और गुड गवर्नेंस का उत्तम उदाहरण है।

डॉ. सहस्रबुद्धे ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सत्ता एक वोट से गिर गई, लेकिन भाजपा ने अपने सिद्धांतों और विचारधारा से समझौता नहीं किया। अटल जी ने समाज कल्याण का नाम बदलकर सामाजिक न्याय मंत्रालय किया, महिलाओं के लिए महिला एवं बाल कल्याण और जनजातीयों के लिए जनजातीय कल्याण मंत्रालय बनाकर अंत्योदय की परिकल्पना को आगे बढ़ाया। 2014 से पहले देश के सवा सौ जिलों को अति पिछड़ा जिला कहा जाता था, प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आकांक्षी जिला नाम दिया। भाजपा सिद्धांत व चिंतन के आधार पर राजनीति करती है।

भाजपा सामूहिक नेतृत्व वाली पार्टी हैः विजयवर्गीय

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा सभागार में ‘‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स के अंतर्गत “लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करने में विधानसभा की भूमिका“ विषय पर सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम राजनीति देश को आगे बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। कुछ लोग अपने आपको नंबर वन बनाने में लगे हुए हैं, इससे कुछ लोग तो आगे बढ़ सकते हैं, लेकिन देश आगे नहीं बढ़ सकता। प्रधानमंत्री मोदी जब पहली बार 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनें तब उन्होंने देश को आगे बढाने का एजेंडा सेट किया। प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है कि 2047 में भारत विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा होकर सबसे ताकतवर देश बनें इसलिए हर क्षेत्र में उनके नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में गर्वेनेंस को गुड और एक्सीलेंट गर्वेनेंस बनाकर दिखाया। हमारी सरकार ने देश के समग्र विकास के लिए नीतियां बनाकर अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता की है। आज भारत तेजी से आगे बढ रहा है और दुनिया प्रधानमंत्री मोदी और देश को आशा भरी निगाहों से देख रही है। आज देश में धर्म, संस्कृति और सनातन की पताका चारों ओर फहरा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के बारे में दुनिया की सोच बदल दी। अच्छे विचारों से अच्छे समाज का और अच्छे समाज से अच्छी सरकार का निर्माण होता है, इसलिए हम सभी देश और प्रदेश के विकास के लिए बनाई जाने वाली नीतियों में महत्वपूर्ण सुझाव देकर आगे बढ़ायेंगे तभी 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनाने का सपना साकार होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub