देवरिया : जिले में हुए हादसों में पांच की गई जान


देवरिया, 14 मार्च (हि.स.)।
जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसों में पांच लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं कुछ लोगों को भर्ती कराया गया। मृतकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक करवाई शुरू कर दी।
बिहार प्रांत के सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के कृष्णापाली गांव के रहने वाले सुभाष माझी 38 वर्षीयपुत्र मंगल माझी अहमदाबाद में मजदूरी करते थे। वह अहमदाबाद से ट्रेन पड़कर अपने गांव जा रहे थे। देवरिया अहिल्यापुर रेलवे स्टेशन के बीच सकरापार ढाला के समीप ही पहुंचे थे कि अचानक ट्रेन से नीचे गिर गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।
वहीं, भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर के रहने वाले वीरेंद्र यादव 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुदामी यादव कि शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआ पाटन अभी यादव का 7 वर्षीय पुत्र अमरजीत यादव शुक्रवार की सुबह होली खेलने के बाद शाम को नदी में नहाने गया था, जहां डूबने से उसकी मृत्यु हो गई ।
गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधवपुर हरेंद्र गुप्ता 35 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ गुप्ता गांव के ही हरिओम 18 वर्षीय पुत्र श्रीकांत के साथ बाइक से दोस्त के घर मिलने खोराराम आ रहे थे। अभी खोराराम चौराहे पर ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक ने ठोकर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। हरेंद्र गुप्ता की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। हरिओम को गोरखपुर रेफर कर दिया।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लुहठही के रहने वाले विपत निषाद 45 वर्षीय पुत्र रामलाल शुक्रवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए इमरजेंसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक