रायसेन: पुराने विवाद में मेडिकल संचालक पर हमला, 5 युवकों ने तलवार और डंडों से किया वार

WhatsApp Channel Join Now
रायसेन: पुराने विवाद में मेडिकल संचालक पर हमला, 5 युवकों ने तलवार और डंडों से किया वार


रायसेन, 15 मार्च (हि.स.)। रायसेन में शनिवार दोपहर एक मेडिकल संचालक पर पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मेडिकल संचालक काे गंभीर चोटें आई हैं। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार घटना गोपालपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने की है। मेडिकल संचालक घायल गौरव नामदेव ने बताया कि शनिवार दाेपहर काे भोपाल से आए 5 युवकों ने तलवार और डंडों से वार किया, दुकान में घुसकर मारपीट की। हमलावरों में कपिल समेत 4 अन्य लोग शामिल थे। सभी आरोपी कार से आए थे। उन्होंने कार की नंबर प्लेट को ढककर रखा था। घटना के पीछे की वजह पुराना विवाद है। दरअसल, आरोपी कपिल को घायल गौरव के बड़े भाई से कुछ पैसे लेने थे। इसी बात को लेकर दो दिन पहले बहस हुई थी। हमले में गौरव के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story

News Hub