विश्व कप से पहले भारतीय निशानेबाजों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

WhatsApp Channel Join Now
विश्व कप से पहले भारतीय निशानेबाजों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर शुरू


नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। भारतीय निशानेबाजों की तैयारियों को मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में किया गया है। यह शिविर अर्जेंटीना और पेरू में होने वाले आगामी आईएसएसएफ वर्ल्ड कप चरणों की तैयारियों के तहत आयोजित किया गया है, जिसमें भारतीय स्क्वाड अपने कौशल को निखारने और प्रतियोगिता के लिए खुद को तैयार करने में जुटा है।

शिविर में देश के शीर्ष निशानेबाजों की भागीदारी

शिविर में कुल 35 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड हिस्सा ले रहा है, जिसमें ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप स्तर के अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। निशानेबाजों ने अपने कोचों के मार्गदर्शन में गहन प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। पहले समूह के खिलाड़ी 26 मार्च को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स रवाना होंगे, जहां 01 से 11 अप्रैल 2025 तक पहला आईएसएसएफ वर्ल्ड कप होगा। इसके बाद, टीम 13 से 22 अप्रैल 2025 तक पेरू के लीमा में होने वाले दूसरे वर्ल्ड कप चरण में भाग लेगी।

शिविर में नई प्रतिभाओं पर विशेष ध्यान

भारतीय टीम में अनुभवी निशानेबाजों के साथ-साथ नई प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया है। हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाली अनन्या नैदी जैसे युवा निशानेबाज इस शिविर में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर है। देश के शीर्ष निशानेबाजों और प्रशिक्षकों से सीखने का मौका मिलना मेरे करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

शीर्ष महिला निशानेबाजों की मजबूत उपस्थिति

भारतीय टीम की दो बार की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मनु भाकर इस प्रतियोगिता में दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं—10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल—में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा, अन्य प्रमुख निशानेबाज भी विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

कोचों की नई टीम तैयार

शिविर में अनुभवी प्रशिक्षकों के साथ-साथ कुछ नए कोच भी शामिल हुए हैं। इनमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय शूटर जीतू राय और पूजा घटकर भी शामिल हैं, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर कोच की भूमिका निभा रहे हैं। टीम की मुख्य कोच दीपाली देशपांडे ने कहा कि यह शिविर खिलाड़ियों की व्यक्तिगत ताकत और सुधार के क्षेत्रों को समझने का एक महत्वपूर्ण चरण होगा।

भारत का बेहतरीन रिकॉर्ड और आगामी चुनौतियां

भारत ने हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले वर्ष आईएसएसएफ वर्ल्ड कप काहिरा में भारतीय टीम ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि पेरिस ओलंपिक 2024 में भी टीम ने ऐतिहासिक सफलता पाई थी।

इस वर्ष की प्रमुख प्रतियोगिताएं:

-आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (अक्टूबर - शॉटगन, नवंबर - राइफल/पिस्टल)

-16वीं एशियाई चैंपियनशिप, कजाखस्तान (अगस्त 2025)

-आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप, नई दिल्ली (सितंबर 2025)

इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भारतीय निशानेबाजों को विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तैयार किया जा रहा है। खिलाड़ियों और कोचों को उम्मीद है कि यह शिविर विश्व कप और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub