मंदसौरः रॉकेट की तरह उड़ा जलता हुआ गैस सिलेंडर, भयानक लपटें देख लोगों के होश उड़े

मंदसौर, 15 मार्च (हि.स.)। भवानीमंडी-दुधाखेड़ी माताजी मार्ग पर रेलवे फाटक के समीप शनिवार शाम को बड़ा हादसा होते-होते रह गया। चाय-नाश्ते की दुकान में गैस सिलिंडर में आग लगने के बाद वह राकेट की तरह उड़ा और सड़क के दूसरी तरफ जा गिरा। इस दौरान कोई भी आस-पास नहीं होने से जनहानि नहीं हुई। वहीं चाय की गुमटी जलकर खाक हो गई। आग का गोला बने सिलिंडर को जिसने भी देखा उनकी रुह कांप गई।
बताया जा रहा है कि रेलवे फाटक में निर्माण कार्य चालू होने से बंद थी नहीं तो यहां हमेशा वाहनो की कतारें लगी रहती है। अगर वाहन खड़े रहते तो उड़ता हुआ सिलिंडर निश्चित ही वाहन पर गिरता।
जानकारी के अनुसार भवानीमंडी-दूधाखेड़ी माताजी मार्ग पर कालवा स्थान रेलवे फाटक के समीप तिरुपति दूध डेयरी नाम से चाय नाश्ते की दुकान है। शनिवार शाम को दुकान पर चाय बनाते समय गैस सिलिंडर ने आग पकड़ ली। तेजी से आग फैलने पर दुकानदार व अन्य कर्मचारी तत्काल बाहर निकल गए।
इसी दौरन गैस सिलिंडर में प्रेशर से गैस बाहर निकली और आग का गोला बनकर सिलिंडर हवा में उड़ने लगा। राकेट की तरह तेजी सड़क के दूसरी तरफ एक सब्जी की दुकान के यहां जाकर गिर गया। गैस खत्म होने के बाद टंकी की आग बुझ गई। गनीमत रही कि गैस सिलिंडर फटा नहीं। चाय-नाश्ते की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसे में दुकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर