श्योपुरः नहाने के दौरान नहर में डूबे चार बच्चे, तीन को बचाया, एक बच्ची लापता

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुरः नहाने के दौरान नहर में डूबे चार बच्चे, तीन को बचाया, एक बच्ची लापता


श्योपुर, 15 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय से 135 किलोमीटर दूर वीरपुर में शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे नहाने के दौरान चार बच्चे नहर में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तीन बच्चों को बचा लिया, जबकि एक बच्ची का पता नहीं चल पाया है।

घटना घुघस गांव के अंबा का पूरा टपरा की है। होली खेलने के बाद चारों बच्चे नहाने गए थे। बचाए गए दिव्यांशी जाटव, दृष्टि और देवांश का कहना है कि नहाते समय अमन का पैर फिसल गया। इसके बाद हमने अमन को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन हम भी बह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नहर में कूदकर तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, 13 वर्षीय दिव्यांशी अभी भी लापता है।

वीरपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि घटनास्थल पीड़ित के घर के सामने है। ग्रामीणों की मदद से तीन बच्चों को बचा लिया गया। लापता बालिका दिव्यांशी की तलाश के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। देर शाम तक खोजबीन की गई, लेकिन बालिका का कोई पता नहीं चल सका। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। अगली सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub