चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक बोले- आरसीबी के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर उत्साहित

WhatsApp Channel Join Now
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक बोले- आरसीबी के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर उत्साहित


चेन्नई, 27 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक बेहद चर्चित मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाजी कोच और मेंटर दिनेश कार्तिक ने आगामी मैच को लेकर टीम की तैयारियों और उत्साह पर प्रकाश डाला।

28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ होने वाले एवे मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने कहा, “मुझे सच में लगता है कि जिस तरह से हम अपनी टीम को तैयार कर रहे हैं, जिस अंदाज में हम खेल रहे हैं और खेलने का इरादा रखते हैं, वह इस मुकाबले को हमारे लिए बेहद रोमांचक बना देता है। टीम का आत्मविश्वास उच्च स्तर पर है और खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि पहले कुछ मुकाबलों में टीम ने अपनी क्षमताओं की झलक दिखाई है और अब उनका लक्ष्य हर मुकाबले में अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना है, चाहे मैदान कोई भी हो। यह टूर्नामेंट की शुरुआत है, पुराने आंकड़े अपनी जगह हैं, लेकिन यह एक नई और भूखी टीम है जो खुद को साबित करने के लिए तैयार है, कार्तिक ने जोड़ा।

टीम के मेंटर के रूप में अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, “इस सेटअप का हिस्सा होना, खिलाड़ियों को अभ्यास करते देखना और उनका दृष्टिकोण समझना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बेहद उत्साहजनक रहा है। दो मजबूत टीमें आमने-सामने होंगी और मुझे इस मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub