आठवीं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रेलवे का जलवा, पांच स्वर्ण पदकों के साथ खिताब बरकरार

WhatsApp Channel Join Now
आठवीं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रेलवे का जलवा, पांच स्वर्ण पदकों के साथ खिताब बरकरार


ग्रेटर नोएडा, 27 मार्च (हि.स.)। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रेलवे ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए कुल पांच स्वर्ण और चार कांस्य पदकों के साथ टीम खिताब पर कब्जा जमाया।

फाइनल मुकाबलों में रेलवे की अनामिका, नूपुर, सोनिया लाठेर, मुस्कान और सनमाचा चानू ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किए। अनामिका और नूपुर ने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया, वहीं सोनिया ने 57 किग्रा से 60 किग्रा में कदम रखते हुए जीत दर्ज की।

हरियाणा ने दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। नीरज फोगट और पूजा रानी ने प्रदेश को स्वर्ण दिलाया। पूजा ने 80 किग्रा वर्ग में एआईपी की लालफाकमावी राल्ते को हराकर लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान से रोका।

अखिल भारतीय पुलिस (एआईपी) ने एक स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदकों के साथ तीसरा स्थान पाया। एआईपी की मीनाक्षी ने दिन की शुरुआत जीत के साथ की और अपने खिताब का बचाव करते हुए सिक्किम की यासिका राय को 5:0 से हराया।

सर्विसेज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की जैस्मीन लेम्बोरिया और साक्षी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जैस्मीन ने हरियाणा की प्रिया को 5:0 से हराकर सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का पुरस्कार जीता, जबकि साक्षी ने पहले ही राउंड में जीत दर्ज की।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने विजेताओं को 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने आगामी जूनियर और सब-जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप की योजना साझा करते हुए खिलाड़ियों को भविष्य की तैयारियों में जुटने का संदेश दिया।

टूर्नामेंट में कुल 188 मुक्केबाजों ने भाग लिया और 24 राज्यों की टीमों ने दमखम दिखाया। रेलवे की जीत ने एक बार फिर साबित किया कि निरंतरता और तैयारी ही चैंपियन बनने की कुंजी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub