कांग्रेस विधायक के बयान का उज्जैन में साधु-संतों ने किया विरोध

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस विधायक के बयान का उज्जैन में साधु-संतों ने किया विरोध


उज्जैन, 27 मार्च (हि.स.)। सतना जिले के अमरपाटन से कांग्रेस विधायक डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह के साधु-संतों की तुलना सांड से करने पर विवाद छिड़ गया है। उनके बयान के बाद उज्जैन के महामंडलेश्वर, महंत और साधु-संत भड़क गए हैं। संतों ने गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं विधायक का सिर काटने और दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की बात कही है।

दरअसल, कांग्रेस विधायक ने राजेंद्र सिंह बुधवार को सतना में जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा ने साधु-संत, संन्यासी, बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को छोड़ दिया जनता के बीच। जाओ हिंदुत्व की बात करो, भाजपा का प्रचार करो, सनातन की बात करो। और ये सांड.. चर रहे हैं दूसरों का खेत। ये जो भारत की पहचान है, धर्म निरपेक्षता की, समाजवाद की। संवैधानिक संस्थाओं की मजबूती, सब कुछ चरमरा रही है।

साधु-संत, महामंडलेश्वर की तुलना सांड से करने की खबर उज्जैन के अखाड़ों में पहुंची तो यहां साधु-संतों ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कई साधु-संतों ने विधायक को सबसे घटिया विधायक बताया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटने तक की बात कही। संतों ने कहा कि ऐसे विधायकों के सर काटने का काम साधु करेंगे।

अयोध्या से आए संत शिवदास त्यागी ने कहा कि साधु-संतों को सांड बोला है। उन्होंने गलत बोला है। अगर हमारे महामंडलेश्वर आदेश करेंगे तो ऐसे राक्षस प्रवृत्ति के विधायकों के सिर काटने के काम युवा साधु करेंगे। विधायक माफी मांगे नहीं तो युवा साधु वध करने का काम करेगा। कांग्रेस अपनी मानसिकता को सुधार लें। वर्ना परिणाम भयानक होंगे।

इधर साधु महावीर नाथ ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को सबसे घटिया विधायक बताया। उन्होंने कहा कि साधु संत को ये जानता नहीं है, कही मिल जाए तो दौड़कर दौड़कर पीटूंगा, जानवर जैसा बना दूंगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub