आईपीएल 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया


आईपीएल 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया


हैदराबाद, 27 मार्च (हि.स.)। शार्दुल ठाकुर की धारदार गेंदबाजी और निकोलस पूरन-मिचेल मार्श की विस्फोटक पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की। गुरुवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 5 विकेट से शिकस्त दी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने सिर्फ 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ लखनऊ ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया, वहीं हैदराबाद की टीम शीर्ष से फिसलकर छठे स्थान पर पहुंच गई।

हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 33 रन बनाए, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट चटकाए, जबकि आवेश खान, दिग्वेश, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को एक-एक सफलता मिली।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन तीसरे नंबर पर उतरे निकोलस पूरन ने आते ही रनों की रफ्तार तेज कर दी। पूरन ने महज 22 गेंदों पर 58 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल थे। वहीं मिचेल मार्श ने 32 गेंदों में 55 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

लखनऊ ने 23 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे उनका नेट रनरेट भी बेहतर हुआ। इस जीत के साथ एलएसजी ने टूर्नामेंट में वापसी का संकेत दे दिया है। वहीं, अपने घर में हार झेलने वाली हैदराबाद की टीम को अगले मुकाबलों में अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub