मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव हो बर्खास्त : राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी

WhatsApp Channel Join Now
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव हो बर्खास्त : राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी


कानपुर, 30 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा एक निजी चैनल में साक्षात्कार के दौरान दिव्यांगजनों का उपहास करने, उन्हें लंगड़ा लूला व खण्डित मूर्ति की तरह उनका विसर्जन करने की बात कह कर अपमानित किया गया है। उनके इस बेतुके बयान के बाद से दिव्यांगजनों में काफी आक्रोश है। जिसे लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कमिश्नरेट पुलिस को सौंपकर उनकी बर्खास्तगी की मांग की गई है। यह बातें रविवार को राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कही।

राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के दर्जनों सदस्यों ने काकादेव शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर उनकी बर्खास्तगी की मांग की है। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सीएम को बर्खास्त नही किया गया तो देश भर के दिव्यांग संगठन सड़कों से लेकर राष्ट्रपति भवन तक देशव्यापी आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि जिस देश में दिव्यांगजनों को संरक्षण देने के लिए दिव्यांगजन अधिनियम 2016 जैसा कानून बना हुआ है। उस देश में मोहन यादव जैसे मुख्यमंत्री के खिलाफ इस अधिनियम के तहत कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story

News Hub