विशेष ट्रेन से अयोध्या पहुंचे उड़ीसा के 775 सीनियर सिटीजन, किये रामलला के दर्शन


अयोध्या, 22 मार्च (हि.स.)। उड़ीसा के 775 वरिष्ठ नागरिकों काे लेकर स्पेशल ट्रेन लेकर शनिवार को अयोध्या पहुंची। उड़ीसा राज्य की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत ऐसे निवासी जो वित्तीय रूप से पिछड़े एंव गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 से 75 वर्ष की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों ,धार्मिक आस्था रखने वाले श्रद्वालुओं को विशिष्ट भारतीय रेल से प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा उड़ीसा राज्य की ओर से हो रहा है।
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद मुख्य कार्यपालक अधिकारी व अर्न्तराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के निदेशक, सन्तोष कुमार शर्मा की ओर से उड़ीसा राज्य में प्रचलित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत आये श्रद्धालुओं / वरिष्ठ नागरिकों का भव्य स्वागत किया गया।
आये हुये सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों का अयोध्या की पारम्परिक भव्यता के अनुरूप स्वागत,अभिनन्दन करने के निर्देश दिये गये। शनिवार को उड़ीसा सरकार के यात्रा नोडल अधिकारी रश्मि रंजन, के पर्यवेक्षण में उड़ीसा राज्य के विभिन्न जनपदों यथा खुर्दा, पुरी, कटक, जगतसिंहपुर केन्द्रामाड़ा डेंकालाल के 60-75 बर्ष आयु वर्ग के कुल 775 वरिष्ठ नागरिकों की स्पेशल ट्रेन शाम 4 बजे अयोध्या कैण्ट रेलवे स्टेशन पर आई। इनके साथ 25 एस्कार्ट अधिकारी भी उपस्थित रहे। आने के उपरान्त आये हुये श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्प बर्षा करते हुये किया गया।
श्री सत्य सॉई रामलीला मंडली बैलोदी छत्तीसगढ़ राज्य के संचालक मंहत लिखन लाल व्यास के नेतृत्त्व में रामलीला मंचन के 20 कलाकारों द्वारा रामायण के पात्रों का अभिनय एंव सोनल श्रीवास्तव के नेतृत्व में 20 कलाकारों द्वारा लोक नृत्य करते हुये बैण्ड बाजा के साथ भारतीय परम्परा का अनूठा उदाहरण पेश करते हुये भव्य स्वागत किया गया। जिससे आये हुये श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। नोडल अधिकारी रश्मि रंजन द्वारा बताया गया कि उड़ीसा राज्य की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत राज्य की ओर से 7वाँ ट्रिप में काशी विश्वनाथ तथा अयोध्या धाम की यात्रा पूर्णतया निःशुल्क कराई गई है। इस बर्ष 8000 वरिष्ठ नागरिकों को यह सुविधा और उड़ीसा राज्य द्वारा प्रदान की जायेगी। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद तथा अर्न्तराष्ट्रीय रामायण एंव वैदिक शोध संस्थान की ओर से किये गये इस स्वागत से उड़ीसा के नागरिको में एक उ०प्र० सरकार की ओर से एक अच्छा सन्देश गया। वहीं दूसरी ओर अयोध्या की पारम्परिक विरासत को उड़ीसा राज्य के श्रद्धालुओं द्वारा सराहा गया ।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय