जबलपुर : निशुल्क कोचिंग एस.पी. की पाठशाला से विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों का हुआ सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : निशुल्क कोचिंग एस.पी. की पाठशाला से विभिन्न विभागों में चयनित अभ्यर्थियों का हुआ सम्मान


जबलपुर, 25 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक जबलपुर के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन में पुलिस परिवार तथा गरीब तबके के ऐसे बच्चे जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे है, उनके लिए निशुल्क कोचिंग एस.पी.की पाठशाला संचालित की जा रही है। इस निःशुल्क कोचिंग एस.पी.की पाठशाला के तहत से वर्ष 2024-25 में प्रतियोगी परीक्षा एस.एस.सी. जी.डी.से लेकर रेल्वे ग्रुप डी, मध्य प्रदेश पुलिस, आर्मी, भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र में चयनित हुये 81 अभ्यार्थियों कों पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा मंगलवार काे बधाई देते हुये प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस निशुल्क कोचिंग में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के साथ शारीरिक मैदानी प्रशिक्षण दिया जाता है।

वर्ष 2024-25 में एस.पी. की पाठशाला के तहत संचालित निःशुल्क कोंचिग से मध्य प्रदेश पुलिस में 52, एस.एस.सी जी.डी.में 13, भारतीय सेना में 8, रेल्वे में 5, पटवारी में 1, वनरक्षक में 1 तथा भाभा परमाणु अनुसंधन केन्द्र में 1 अम्भ्यार्थी सहित कुल 81 चयनित अम्भ्यार्थियाें को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि हम और प्रयास कर रहें है कि पुलिस परिवार तथा गरीब परिवार के ऐसे बच्चें जो प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे है, सभी को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु अच्छा प्लेटफार्म मिले। संचालित निःशुल्क कोंचिग में सूबेदार योगेश चौकसे द्वारा -रीजनिंग, आशीष मिश्रा द्वारा एडवांस मैथ्स, भूपेन्द्र पटेल द्वारा हिन्दी, सतीश डेहरिया द्वारा इतिहास-भूगोल, जय प्रकाश तिवारी द्वारा संविधान, दीक्षा सिंह द्वारा अंग्रेजी, सवेन्द्र द्वारा विज्ञान और रूपेश सिंह, उपेन्द्र गौतम एवं प्रदीप (आर्मी से सेवा निवृत्त) द्वारा फिजिल ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, सूर्यकांत शर्मा सहित नगर पुलिस अधीक्षक गढा देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, निरीक्षक जबलपुर जय प्रकाश आर्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story

News Hub