(अपडेट)अयोध्या: एसयूवी की टक्कर से दो बाइक सवार चार युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट)अयोध्या: एसयूवी की टक्कर से दो बाइक सवार चार युवकों की मौत


(अपडेट)अयोध्या: एसयूवी की टक्कर से दो बाइक सवार चार युवकों की मौत


पुलिस ने आरोपी एसयूवी चालक को किया गिरफ्तार

अयोध्या, 14 मार्च (हि.स.)।हैदरगंज थाना क्षेत्र में पाराराम गांव के पास चौरे बाजार - हैदरगंज मार्ग पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एसयूवी की टक्कर से होली में रंग खेलकर आ रहे दो बाइक सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी एसयूवी चालक भास्कर उपाध्याय निवासी बैसुपाली, थाना हैदरगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद बीकापुर तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, बीकापुर सीओ पियूष पाल, थाना कोतवाली बीकापुर, थाना तारुन, थाना हैदरगंज की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाला ।

हादसे में हैदरगंज थाना क्षेत्र के निवासी राम केवल 50 वर्ष ,इंद्रजीत 32 वर्ष, राम सजीवन 42 वर्ष निवासी पाराराम अयोध्या और जेठू निवासी नया पुरवा, सुल्तानपुर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हैदरगंज की तरफ से एसयूवी चौरे बाजार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान एसयूवी चालक ने एक साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल चालक घायल हो गया। वहां पर मौजूद होली खेलने आए कुछ लोगों ने बाइक से दुर्घटना करके भाग रही एसयूवी का दौड़ा कर पीछा किया। दुर्घटना करके भाग रहे एसयूवी चालक ने घबराहट में आगे जाकर दो बाइकों में टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों बाइक में आग लग गई और बाइक धू धू करके जलने लगीं।दोनों बाइक पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना करने वाली एसयूवी में आग लगा दी और हंगामा शुरू कर दिया। जिसे अधिकारियों ने संभाला।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

Share this story

News Hub