केदारनाथ मंदिर में बना बाबा का भंडार गृह, इस बार यही विराजमान रहेगी पंचमुखी उत्सव डाेली

देहरादून, 30 मार्च (हि.स.)। केदारनाथ धाम में इस वर्ष बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव डोली अपने भंडार गृह में विराजमान होगी। ग्यारह वर्षों बाद श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को अपना नया भवन प्राप्त हुआ है, जिसमें रावल, मुख्य पुजारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के रात्रि प्रवास की सुविधा उपलब्ध होगी। 16 कमरों के तीन मंजिला भवन से बीकेटीसी यात्रा का संचालन करेगी।
केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत धाम में श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का तीन मंजिला भवन बनकर तैयार हो गया है।
इस वर्ष यात्रा के लिए 1 मई को जब बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली अपने धाम पहुंचेगी तो भवन के भंडार गृह में विराजमान होगी। जून 2013 के बाद यह पहला मौका है, जब बाबा केदार की डोली को अपना भंडार कक्ष मिल रहा है। साथ ही केदारनाथ के रावल, मुख्य पुजारी समिति के भवन में रहते हुए अपने यात्रा से जुड़ी गतिविधियां संपादित करेंगे। तीन मंजिला भवन में समिति के अध्यक्ष, मुख्य कार्यधिकारी कार्यालय व कक्ष भी हैं। साथ ही यात्रा में धाम में तैनात रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के आवास की व्यवस्था इस भवन में की गई है। इस भवन में ही भोग मंडी, पूजा और अन्य कक्ष भी हैं।
बीकेटीसी के वरिष्ठ प्रशासनिक वाईएस पुष्पवाण ने बताया कि जून 2013 की आपदा में केदारनाथ में समिति की संपत्तियों को व्यापक क्षति पहुंची थी। तब से बीते वर्ष तक यात्राकाल में धाम में किराये के कमरे लेकर यात्रा का संचालित की जा रही थी। इस बार, बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली अपने भंडार गृह में विराजमान होगी। साथ ही पूरे यात्राकाल में बाबा केदार का भोग समिति के भवन की भोगमंडी में बनेगा। उन्होंने बताया कि आपदा के ग्यारह वर्ष बाद केदारनाथ में बीकेटीसी को अपना भवन मिला है, जो सुखद है। इधर, मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि भवन मिलने से यात्रा संचालन में आसानी रहेगी। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिए काम किया जा सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal