मां विन्ध्यवासिनी के दरबार में भक्तों का सैलाब, गूंजे जयकारे


चैत्र नवरात्रि में श्रद्धा का उत्सव, तीन लाख भक्तों ने किए दर्शन
मीरजापुर, 31 मार्च (हि.स.)। चैत्र नवरात्र मेला के दूसरे दिन सोमवार को मां विन्ध्यवासिनी दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप के दर्शन कर भक्त श्रद्धा भाव से आह्लादित दिखे। रविवार की अपेक्षा सोमवार को दर्शनार्थियों की संख्या में थोड़ी कमी अवश्य नज़र आई, लेकिन भक्तों के दर्शन का क्रम लगातार जारी रहा।
गंगाघाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ देर रात से ही दिखाई दी। मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन से पूर्व भक्त मां गंगा में स्नान कर, हाथ में माला, फूल, नारियल, चुनरी, प्रसाद आदि लेकर जयघोष के साथ देवी दर्शन के लिए लालायित दिखे। घंटों कतारबद्ध रहने के बावजूद उनकी ऊर्जा में कोई कमी नहीं देखी गई। कड़ी धूप और प्रतिकूल मौसम भी उनकी आस्था को डिगा नहीं पाया।
प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने धूप और गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर छाया की व्यवस्था के साथ जगह-जगह प्याऊ और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिए कई सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तियों को प्रेरित किया गया है। प्रशासन, पुलिस और पंडा समाज के लोग श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने में पूरी तरह तल्लीन दिखे।
अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़
मां विन्ध्यवासिनी मंदिर के अलावा त्रिकोण परिपथ में स्थित मां कालीखोह, मां अष्टभुजा, तारा मंदिर, गेरूआ तालाब, मोतिया तालाब, भैरो कुण्ड, मच्छेंद्र कुंड, संकटा मंदिर, बंधवा महावीर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तजन लगातार जप, अनुष्ठान और त्रिकोण परिक्रमा में लीन रहे।
अधिकारियों की सतत निगरानी
मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर जिलाधिकारी शिवप्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, उप जिलाधिकारी गुलाबचंद और शक्तिप्रताप सिंह सहित तमाम जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट चौबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहे।
पंडा समाज ने निभाई अहम भूमिका
पंडा समाज व्यवस्थापिका समिति के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी और मंत्री भानू पाठक अपने सहयोगियों सहित प्रशासन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा