देव संस्कृति विश्वविद्यालय पहुंचे एयर वाटर इंडिया के निदेशक हिगुची

WhatsApp Channel Join Now


-शैक्षिक और आध्यात्मिक मॉडल का किया अध्ययन

हरिद्वार, 3 अप्रैल (हि.स.)। एयर वाटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक काजुया हिगुची अपनी टीम के साथ देव संस्कृति विश्वविद्यालय (देसंविवि) पहुंचे। उन्होंने विश्वविद्यालय के शैक्षिक और आध्यात्मिक वातावरण का अध्ययन किया तथा युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में चल रहे रचनात्मक कार्यक्रमों की कार्यप्रणाली को बारीकी से परखा।

श्री हिगुची देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या से भेंट की। इस दाैरान प्रौद्योगिकी, सतत विकास और समग्र शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों विद्वानों ने आध्यात्मिकता और उद्योग जगत का समन्वय समाज के संतुलित एवं दीर्घकालिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने अपने विचार साझा किए।

हिगुची की इस यात्रा ने वैश्विक संगठनों और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच सहयोग की संभावनाओं को और अधिक सुदृढ़ किया है। यह विश्व विद्यालय की परिवर्तनकारी दृष्टि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सशक्त करता है, बल्कि ऐसे सहयोगों को भी प्रेरित करता है जो शिक्षा, संस्कृति और नवाचार के माध्यम से सामाजिक उत्थान में सहायक हो सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub