फरीदाबाद : सब्जी मंडी के पीछे कूड़े में लगी आग, फायर बिग्रेड ने बुझाई

फरीदाबाद, 3 अप्रैल (हि.स.)। बल्लभगढ़ में बस स्टैंड चौकी के पास आदर्श सब्जी मंडी के पीछे स्थित कूड़े के ढेर में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ओर फैलनी शुरू हो गई थी, जिससे आसपास के लोगों ने देखा। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। रात्रि गश्त के दौरान सेक्टर-17 थाना प्रभारी समेत चावला कॉलोनी चौकी इंचार्ज और बस स्टैंड चौकी इंचार्ज चमन मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आग लगने से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि आस पास की दुकानों में भी आग लग सकती थी। चौकी इंचार्ज चमन ने बताया कि यह सब्जी मंडी करीब 35-40 साल पुरानी है। इसके पीछे एक खाली प्लॉट है, जहां दुकानदार अपनी दुकानों से निकलने वाला कूड़ा फेंकते हैं। प्रशासन द्वारा कई बार उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे चोरी-छिपे कूड़ा फेंकते रहे। संभवत: किसी अज्ञात व्यक्ति ने कूड़े में आग लगा दी, जिससे यह घटना हुई। चौकी इंचार्ज ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और सभी से पूछताछ की जाएगी। अब इस यहां कूड़ा फेंकने पर सख्ती से रोक लगाएगा और नियम तोडऩे वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर