कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारियां तेज

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारियां तेज


-भीषण गर्मी को देखते हुए 300 पोर्टेबल एयरकंडीशन की व्यवस्था

अहमदाबाद, 3 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात में 64 साल बाद हो रहे कांग्रेस अधिवेशन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। अहमदाबाद में कांग्रेस का अधिवेशन 8 और 9 अप्रैल को होने जा रहा है। इसमें 8 अप्रैल को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्मारक में कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की मीटिंग होगी। 9 अप्रैल को साबरमती रिवरफ्रंट इवेन्ट सेंटर के तीन ब्लॉक में विशाल एयरकंडीशन जर्मन डोम में कांग्रेस का अधिवेशन होगा। साल 1961 में भावनगर के बाद गुजरात में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है।

पार्टी प्रवक्ता मनीष दोशी के अनुसार 8 अप्रैल को 11 बजे शाहीबाग स्थित सरदार पटेल स्मारक में सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खडगे समेत सीडब्ल्यूसी के सदस्य हाजिर रहेंगे। सरदार स्मारक के ग्राउंड में विशेष प्रकार का एसी डोम तैयार किया गया है। इस डोम में सीडब्ल्यूसी की मीटिंग होगी। स्मारक के सामने स्थित खुले ग्राउंड में सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी। इसके बाद गांधी आश्रम में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। सीडब्ल्यूसी की मीटिंग के लिए सरदार पटेल स्मारक में स्थित हॉल में विशेष प्रकार का डोम बनाया जा रहा है।

9 अप्रैल को साबरमती के तट पर होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों को हिस्सा लेना है। सभी के बैठने की अलग व्यवस्था कर दी गई है। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के सदस्यों से लेकर शीर्ष नेताओं की बैठक व्यवस्था को सबसे आगे रखा है। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और प्रत्येक क्षेत्र के अध्यक्षों के लिए एक अलग ब्लॉक स्थापित किया जाएगा। भीषण गर्मी को देखते हुए 300 पोर्टेबल एयरकंडीशन की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक अलग-अलग ब्लॉक में एलईडी की व्यवस्था की जाएगी। कांग्रेस के हर राज्य के सांसदों और विधायकों के लिए अलग-अलग बैठक की व्यवस्था की गई है। विशाल जर्मन गुंबद के पीछे एक अलग वीआईपी गुंबद बनाया जा रहा है, जिसमें वीआईपी लोगों के बैठने और खाने की व्यवस्था की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

Share this story

News Hub