Chaitra Navratri 2025: छठे दिन मां ललिता गौरी के दर्शन को उमड़ी भीड़, भक्तों ने की श्रद्धा से पूजा, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

वाराणसी। चैत्र नवरात्रि के छठे दिन मां ललिता गौरी के दर्शन का विशेष महत्व है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मंगला आरती के बाद मां के दरबार में हाजिरी लगाई और आशीर्वाद प्राप्त किया।
सुबह से ही भक्तजन मां गौरी के दर्शन के लिए कतारबद्ध नजर आए। मंदिरों में घंटे-घड़ियाल की गूंज और भक्तों के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां गौरी की आराधना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। काशी में मां ललिता गौरी का मंदिर श्री काशी विश्वनाथ धाम के निकट ललिता घाट पर स्थित है।
चैत्र नवरात्रि का छठा दिन विशेष रूप से कुंवारी कन्याओं के लिए यह दिन अत्यंत शुभ माना जाता है। मां गौरी को प्रसन्न करने के लिए कन्याएं हल्दी का लेप, पीले वस्त्र और पीले फल अर्पित करती हैं। ऐसी मान्यता है कि मां गौरी कुंवारी कन्याओं के विवाह की बाधाओं को दूर कर उन्हें मनचाहा वर प्रदान करती हैं।
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि भक्तजन आसानी से दर्शन कर सकें।