जींद: चालक की सूझबूझ से बडा हादसा टला, कैंटर से सीएनजी गैस हुई लीक

WhatsApp Channel Join Now
जींद: चालक की सूझबूझ से बडा हादसा टला, कैंटर से सीएनजी गैस हुई लीक


जींद, 3 अप्रैल (हि.स.)। गांव निर्जन के निकट गुरूवार को चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। कैंटर में रखे सीएनजी गैस के सिलेंडरों से अचानक रिसाव हो गया। कैंटर ड्राइवर ने सड़क के बीच में ही रोक दिया और टूटी नली को किसी तरह जोड़ कर गैस रिसाव वाले सिलेंडर की पाइप को जाम कर दिया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आसपास लोगों को दूर करवाया।

उचाना खंड के गांव खापड़ निवासी प्रदीप वीरवार सुबह सफीदों के पास जयपुर गांव से टैंकर में सीएनजी सिलेंडरों में ऑनलाइन सीएनजी रीफिल करवा कर चला था। निर्जन गांव के पास अचानक से गैस रिसाव होने की दुर्गंध महसूस हुई तो उसने टैंकर को साइड में रोक लिया और गाड़ी के ऊपर चढ़ कर चेक करने लगा। तभी एक सिलेंडर से पाइप निकली हुई थी और इसमें से गैस का रिसाव हो रहा था। तभी आनन.फानन में सिलेंडर के पाइप को टेंपरेरी रूप से बंद किया गया।

गैस लीक होने की सूचना से हड़कंप की स्थिति मच गई और सड़क पर खड़े टैंकर से वाहन दूर-दूर खड़े हो गए। सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। क्योंकि अगर सिलेंडर फट जाता तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। बाद में उस सिलेंडर के दोनों तरफ से सिलेंडर से गैस सप्लाई रोकी गई और उस सिलेंडर की पाइप को अलग किया गया। गाड़ी में 50 से ज्यादा सीएनजी सिलेंडर थे और आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story

News Hub