हरियाणा के सिरसा में भीषण सड़क हादसा, गुजरात के तीन पुलिस कर्मियों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा के सिरसा में भीषण सड़क हादसा, गुजरात के तीन पुलिस कर्मियों की मौत


सिरसा, 26 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के सिरसा में बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। मरने वाले पुलिसकर्मी गुजरात के हैं, जबकि घायल पुलिस अधिकारी पंजाब से है।

जानकारी के अनुसार सिरसा के गांव सकताखेड़ा के निकट भारत माला रोड पर गुजरात की अहमदाबाद पुलिस की गाड़ी की एक वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में अहमदाबाद पुलिस के तीन कर्मियों की मौत हो गई, जबकि पंजाब पुलिस के एएसआई जेपी सोलंकी घायल हो गए। घायल एएसआई को डबवाली के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बठिंडा एम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात की पुलिस पंजाब में किसी मामले की जांच के लिए आई थी। गुजरात की पुलिस टीम ने पंजाब के रामा मंडी थाना से एएसआई जेपी सोलंकी को जांच के लिए अपने साथ में लिया। सिरसा जिला के गांव सकताखेड़ा के निकट भारत माला रोड पर अज्ञात वाहन से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन पुलिस कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

Share this story

×
शोधकर्ताओं और छात्रों ने लगातार नवाचार की सीमाओं को बढ़ाया : प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल
News Hub