राजगढ़ः घर से बिना बताए नाबालिग गायब, अपहरण का केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः घर से बिना बताए नाबालिग गायब, अपहरण का केस दर्ज


राजगढ़, 26 मार्च(हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के आलोक नगर में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका बिना बताए घर से गायब हो गई, परिजनों ने तलाश किया नही मिलने पर अज्ञात पर भगा ले जाने की शंका जाहिर की। पुलिस ने बुधवार को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार आलोक नगर ब्यावरा निवासी 14 वर्षीय बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बीते रोज बच्ची बिना बताए घर से कहीं चली गई, आसपास के क्षेत्र व रिश्तेदारी में तलाश किया नही मिलने पर अज्ञात पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया। बताया गया है कि घटना के दौरान बालिका के परिजन खेत पर गेहूं कटवाने के लिए गए हुए थे, तभी वह घर से गायब हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story

News Hub