मध्‍य प्रदेश में बढ़ने लगी गर्मी, रतलाम में 40 डिग्री पहुंचा तापमान, दो दिन तेज गर्मी का अलर्ट

WhatsApp Channel Join Now
मध्‍य प्रदेश में बढ़ने लगी गर्मी, रतलाम में 40 डिग्री पहुंचा तापमान, दो दिन तेज गर्मी का अलर्ट


भोपाल, 26 मार्च (हि.स.) । मार्च के जाने से पहले ही मध्‍य प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी की शुरुआत हो गई है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में गर्मी का असर बढ़ गया है। मंगलवार को रतलाम में पहली बार पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, धार-शिवपुरी में पारा 39 डिग्री के पार रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग ने अगले दाे दिन तेज गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है। आज बुधवार को प्रदेशभर में तीखी धूप खिली रहेगी, जिससे गर्मी का असर बढ़ा रहेगा। वहीं, 27 मार्च को दिन-रात के तापमान में दाे से तीन डिग्री की बढ़ोतरी और हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले सप्ताह ओले-बारिश का दौर रहा। पांच दिन तक आधे से ज्यादा जिलों में मौसम बदला रहा, लेकिन सोमवार से मौसम ने करवट बदली और गर्मी का दौर शुरू हो गया। सभी शहरों में पारा तीन से पांच डिग्री तक बढ़ा है। मंगलवार को रतलाम में सामान्य से 4.8 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई और पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया। मंगलवार को धार में 39.3 डिग्री, शिवपुरी में 39 डिग्री, खजुराहो में 38.8 डिग्री, गुना में 38.6 डिग्री, दमोह-नर्मदापुरम में 38.5 डिग्री, सागर में 38.2 डिग्री, मंडला-टीकमगढ़ में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे गर्म रहा। यहां पारा 38.6 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन में 38.5 डिग्री, इंदौर में 37.6 डिग्री, भोपाल में 37 डिग्री और जबलपुर में 35.8 डिग्री पहुंच गया। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगले दाे दिन में मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू का असर रह सकता है। जिनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार आदि शामिल हैं। रतलाम को छोड़ बाकी शहरों में तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story

×
शोधकर्ताओं और छात्रों ने लगातार नवाचार की सीमाओं को बढ़ाया : प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल
Icon
News Hub