विश्वनाथ मंदिर परिसर में परेशानी का सबब बना पर्यटन विभाग का सूचना पट

WhatsApp Channel Join Now
विश्वनाथ मंदिर परिसर में परेशानी का सबब बना पर्यटन विभाग का सूचना पट


गुप्तकाशी, 26 मार्च (हि.स.)। विश्वनाथ मंदिर परिसर के मध्य में सूचना विभाग का पट श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनकर रह गया है। इस सूचना पट के चलते श्रद्धालु मणिकर्णिका कुंड और मंदिर की परिक्रमा नहीं कर पा रहे हैं, जिसका विशेष महत्व है। वहीं, परिसर के एक हिस्से में वर्षों से लटकी एलईडी स्क्रीन भी शोपीश साबित हो रही है।लोगों ने पर्यटन विभाग से पट को अन्यत्र स्थापित करने और स्क्रीन को ठीक करने की मांग की है।

विश्वनाथ मंदिर परिसर के मध्य में बनाये गया यह सूचना पट श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यहां, दर्शन कर भगवान विश्वनाथ के साथ मणिकर्णिका कुंड की परिक्रमा का विशेष महत्व है, पर सूचना पट के मध्य में होने से श्रद्धालु एक साथ मंदिर और कुंड की परिक्रमा नहीं कर पा रहे हैं। मंंदिर परिसर के एक हिस्से में लटकी एलईडी स्क्रीन भी बीते कई वर्षों से शोपीश बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग दस वर्ष पूर्व यह स्क्रीन लगाई गई थी, तब बताया गया था कि यात्राकाल में केदारनाथ यात्रा के बारे में जानकारी व अन्य जानकारी स्क्रीन के जरिए श्रद्धालुओं तक पहुंचाई जाएगी, पर आज तक ऐसा नहीं हो पाया। विश्वनाथ मंदिर के प्रबंधक भगवती प्रसाद सेमवाल ने बताया कि पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सूचना पट को मंदिर परिसर के एक किनारे पर स्थापित करने को कहा गया है, जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति

Share this story

News Hub