स्मैक की तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 26 मार्च (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक ज्लालापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपित को शक के आधार पर राजीव नगर गुरु नानक घाट के पास ज्वालापुर से पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से 23.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित के पास से तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता विरेंन्द्र कुमार निवासी चामुंडा बस्ती गजरौला जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश, हाल निवासी निकट आनन्द धाम भूपतवाला हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub