ईद भाईचारे का पर्व: अनीता शर्मा
हरिद्वार, 31 मार्च (हि.स.)। धर्मनगरी में मुस्लिम समाज द्वारा ईद उल फितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ज्वालापुर स्थित ईदगाह में हजारों की संख्या में रोजेदारों को मौलाना वाहिद ने ईद की नमाज अता करवाई। इस दौरान पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने ईदगाह के बाहर नमाजियों को फूल माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और मिठाई बांटकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईद भाईचारे का पर्व है। कुछ असामाजिक तत्व देश का माहौल खराब करना चाहते हैं, जिसे होने नहीं दिया जाएगा। वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा और डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि सभी त्योहार मिलजुलकर मनाने चाहिए। ईद और होली ऐसे त्यौहार हैं, जिसमें सभी मतभेद भुलाकर एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दी जाती हैं। महेश प्रताप राणा, प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने में विश्वास रखती है। कांग्रेस ने सदैव भाईचारे का संदेश दिया। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर इस अवसर पर मौलाना आरिफ, ईदगाह कमेटी के सदर जमशेद खान, पार्षद सुनील कुमार, अरशद ख्वाजा, अहसान अंसारी, नोमान, पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, इसरार सलमानी, जफर अब्बासी, शहाबुद्दीन, पुनीत कुमार, मकबूल कुरेशी, चौधरी बलजीत सिंह, मंजू सिंह, सतेंद्र वशिष्ठ, राजकुमार ठाकुर, शुभम अग्रवाल, सुमित भाटिया, संगम शर्मा, हरद्वारी लाल, मुकेश, गौरव शर्मा, जगदीप असवाल, भानू आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला