केकेआर के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने टीम पर जताया भरोसा, कहा- ‘टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी’

WhatsApp Channel Join Now
केकेआर के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने टीम पर जताया भरोसा, कहा- ‘टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी’


कोलकाता, 02 अप्रैल (हि.स.)। टाटा आईपीएल के गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) गुरुवार को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेंगे। यह मुकाबला पिछले सीजन के फाइनल की पुनरावृत्ति होगा, जहां केकेआर ने खिताब जीता था।

इस अहम मैच से पहले केकेआर के मेंटर और पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मुकाबले जिता सकते हैं। उन्होंने कहा, हमारी टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं। कुछ मौकों पर रिंकू अपने दम पर मैच जिताएगा, कभी रसेल मैच जिताएंगे। रामंदीप भी योगदान दे सकते हैं, और वेंकटेश अय्यर भी अपनी लय में लौटकर कुछ मैच जिता सकते हैं।

ब्रावो ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोचिंग स्टाफ का काम उन्हें लगातार उनकी काबिलियत की याद दिलाना है। उन्होंने कहा, आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी से 14 मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करना और उनका आत्मविश्वास बनाए रखना बेहद जरूरी है।

ब्रावो ने केकेआर की बल्लेबाजी को लेकर उठ रहे सवालों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, बल्लेबाजी कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है। हम अकेली ऐसी टीम नहीं हैं जो शुरुआती तीन मैचों के बाद इस स्थिति में हैं। हमें बस कुछ मौकों पर ज्यादा स्मार्ट खेलने की जरूरत है।

ब्रावो को भरोसा है कि टीम जल्द ही जीत की राह पर लौटेगी। उन्होंने कहा, हमारी टीम की बैटिंग गहराई अच्छी है, लेकिन हमें महत्वपूर्ण मौकों पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। खिलाड़ियों में काबिलियत की कोई कमी नहीं है, बस आत्मविश्वास लौटते ही हम फिर से जीत की राह पकड़ लेंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स 3 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और 8 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story

News Hub