डिजिटल और संचार माध्यमों को सशक्त बनाने की दिशा में ए आई चैटबॉट की महत्वपूर्ण पहल : कुलपति


कानपुर, 02 अप्रैल (हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग ने ए आई को लेकर नई पहल की है। विभाग ने विश्वविद्यालय का नया न्यूज़ पोर्टल news.csjmu. ac.in विकसित किया है। इसके साथ ही पत्रकारिता विभाग के बारे में सारी जानकारी एक छत के नीचे देने की कोशिश के तहत विभागीय वेबपोर्टल और एप http://Djmc-liart.vercel.app इंटरेक्टिव चैटबॉट के साथ शुरु किया है। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार ने एकेडमिक भवन में दोनों पोर्टल लांच किए। साथ ही कुलपति ने पोर्टल के चैटबॉट 'करंटा' से सवाल भी किए। यह जानकारी बुधवार को जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा ने दी।
कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक कहा कि विश्वविद्यालय में डिजिटल और संचार माध्यमों को सशक्त बनाने और उनका लाभ समाज के सभी वर्गो को देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल न केवल छात्रों को वास्तविक पत्रकारिता का प्रशिक्षण देगा, बल्कि विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की होने वाली विभिन्न गतिविधियों, नवाचारों, पहलुओं को भी समाज और देश के सामने लाएगा।
जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि यह पोर्टल विभाग के शिक्षक सागर कनौजिया, प्रेम किशोर शुक्ल तथा उनके टीम मेम्बर रतन कुशवाहा, रोहित कुशवाहा, छात्र दीपांशु तिवारी, छात्रा आयुषी मिश्रा और अन्य छात्रों ने मिलकर तैयार किया है। दोनों पोर्टल पूरी तरह से विभाग में दिए जाने वाले व्यावहारिक प्रशिक्षण का परिणाम है। न्यूज पोर्टल विवि और सम्बद्ध महाविद्यालयों में होने वाली अकादमिक गतिविधियों, छात्रों के करियर, एडमिशन और उनके सब्जेक्ट एरिया में होने वाले नवाचार, रिसर्च के बारे में भी उन्हें अपडेट करेगा। साथ ही विभागीय वेबसाइट पर पाठ्यक्रम, फैकल्टी प्रोफाइल, प्रोजेक्ट्स, मीडिया गैलरी और इवेंट्स की जानकारी दी गई है। वहीं, चैटबॉट के ज़रिए स्टूडेंट्स विभाग से जुड़े सभी तरह के सवालों के जवाब भी पा सकेंगे।
इस मौके पर कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, डायरेक्टर सीडीसी डॉ आर के द्विवेदी, सहायक कुलसचिव डॉ सरस कपूर, प्रो शिल्पा कायस्था, प्रो अंशु यादव, डॉ अनुराधा कालानी, डॉ संदेश गुप्ता, डॉ प्रवीण भाई पटेल, डॉ ओमशंकर गुप्ता, डॉ योगेन्द्र पांडेय, डॉ जितेंद्र डबराल, डॉ रश्मि गौतम, मीडिया सेल के सभी सदस्य, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य और छात्र उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद