पुलिस पेंशनर्स के मेडिकल क्लेम और मृतक आश्रितों की फाइलें लंबित, पुलिस आयुक्त ने बैठाई जांच, गंदगी करने वाला कांस्टेबल लाइनहाजिर 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बुधवार को पुलिस लाइन कार्यालय का निरीक्षण और समीक्षा की। इस दौरान पुलिस पेंशनर्स के क्लेम और मृतक आश्रितों की फाइलें लंबित रखने पर विभागीय जांच के आदेश दिए। वहीं अपनी सीट के आसपास गंदगी करने वाले कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस कमिश्नर के सख्त रूख से मातहतों में खलबली मची रही। 

नले

समीक्षा के दौरान पाया गया कि पुलिस पेंशनर्स के 166 मेडिकल क्लेम लंबित हैं। वहीं मृतक आश्रित की 35 फाइलें लंबित हैं। इस पर लिपिक अनुज कुमार और राजकिशोर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए। वहीं कांस्टेबल प्रदीप कुमार की ओर से अपनी सीट और उसके आसपास गंदगी की गई थी। इस पर पुलिस आयुक्त ने उसे लाइनहाजिर कर दिया। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिसकर्मियों व पेंशनर्स को टीए भुगतान, मेडिकल बिल आदि के भुगतान के लिए चक्कर न काटना पड़े। कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित नहीं होनी चाहिए। ऐसा होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लंबित पत्रावलियों की समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। डीसीपी मुख्यालय से इसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। 

समीक्षा मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एस चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय व आंकिक और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Share this story

News Hub