वक्फ पर मुसलमान को आत्मनिरीक्षण की जरूरत : अब्दुल रशीद

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर से निर्दलीय सांसद अब्दुल रशीद शेख ने वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान मुसलमान को आत्म निरीक्षण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का समुचित उपयोग नहीं हो पाया है जिसके कारण यह विधेयक लाया गया है। हालांकि वह विधेयक को पेश किए जाने का विरोध करते हैं।

अंतरिम जमानत पर रिहा होकर संसद की कार्यवाही में भाग लेने वाले अब्दुल रशीद शेख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमान का खुलकर विरोध करती है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुसलमान को शहद लगा खंजर घोपा है। राशिद ने कहा कि राम मंदिर का ताला खोलने वाली कांग्रेस पार्टी थी और उसपर भारतीय जनता पार्टी ने मंदिर बनाया है। यूएपीए कानून को लाने और उसे सख्त बनाने का काम कांग्रेस ने किया और आज इसमें सबसे ज्यादा मुसलमान बंद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story