काशी हिंदू विश्वविद्यालय में धरनारत छात्र से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल, प्रदेश कार्यालय भेजी गई रिपोर्ट

प्रतिनिधि मंडल ने शिवम सोनकर के साथ हो रहे अन्याय के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के बाद आश्वासन दिया कि मामले को पार्टी के उच्च नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा। वार्ता के उपरांत यह रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत की जाएगी।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह, MLC आशुतोष सिन्हा, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. विनीत कुशवाहा, सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे, सपा नेता पूजा यादव, सत्य प्रकाश सोनकर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित सोनकर, कैंट विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल रहे।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर छात्र से बातचीत की और विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल की तैयार की गई रिपोर्ट को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव को प्रेषित किया जाएगा।