गुरुग्राम: फसल खरीद में किसानों को न आने दी जाए कोई परेशानी: आरसी बिधान

-गुरुग्राम मंडल आयुक्त ने जाटौली अनाज मंडी का दौरा कर जांची व्यवस्थाएं
-किसान अच्छी तरह से साफ करके व सुखाकर लाएं फसल
गुरुग्राम, 31 मार्च (हि.स.)। गुरुग्राम के मंडल आयुक्त रमेश चंद्र बिधान ने कहा कि अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर फसल की खरीद के दौरान किसानों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सम्बंधित अधिकारी पूरी संजीदगी बरतते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। किसी भी रूप से किसानों को अनाज मंडी में फसल बेचने के दौरान कोई दिक्कत महसूस होती है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित करें।
मंडल आयुक्त रमेश चंद्र बिधान ने सोमवार को जाटौली मंडी में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडल आयुक्त ने मंडी का निरीक्षण करते हुए फसल खरीद प्रक्रिया को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच भी उनके साथ रहे। मंडल आयुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों को मद्देनजर रखते हुए जहां कृषि उत्पादन के दौरान हर सम्भव सहयोग कर रही है वहीं उनकी फसलों की खरीद प्रक्रिया भी पारदर्शी ढंग से करने में सजग है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के समक्ष जैसे बिजली-पानी, शौचालय व टोकन आदि सहित अन्य किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि खरीद के दौरान पर्याप्त संख्या में बारदाना भी होना चाहिए। यदि बारदाना कम है तो उसके बारे में उच्चाधिकारियों से संपर्क करें। आढतियों के पास तिरपाल, झरना, वजन, पर्याप्त लेबर और बारदाना सीलने के लिए समुचित संख्या में सिलाई मशीन होनी चाहिए। उन्होंने मंडी के निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों व किसानों से भी बातचीत की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए व्यवस्था पूर्ण प्रबन्ध किये गए हैं, ऐसे में किसान सहभागी बनते हुए खरीद प्रक्रिया में अपना योगदान दें।
उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह से सुखाकर व साफ करके मंडी में लाए ताकि उन्हें उनकी फसल का उचित रेट मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियां सुनिश्चित करेंगी कि किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ मिले और खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चले। मार्केट कमेटी सचिव विपिन यादव ने बताया कि अब तक पटौदी मंडी में 54663 क्विंटल सरसों की आवक हुई, जिसका उठान हैफेड कर रही है। मंडी में से 30 मार्च शाम तक 35 हजार क्विंटल सरसों का उठान हो चुका है। इस अवसर पर डीएम हैफेड सुरेश वैध, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी गुरुग्राम विनय यादव, हैफेड मैनेजर अरुण कुमार, दिलीप सिंह पहलवान, व्यापार मंडल से जिला प्रधान दिनेश गोयल, मंडी प्रधान अजय मंगला, पार्षद आनंद भूषण गोयल अन्य व्यापारीगण किसान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर