गुरुग्राम: नाटक तू तू-मैं मैं के मंचन ने दर्शकों को किया लोट-पोट

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: नाटक तू तू-मैं मैं के मंचन ने दर्शकों को किया लोट-पोट


गुरुग्राम, 31 मार्च (हि.स.)। अविघ्न थियेटर ग्रुप रंग द्वारा रविवार की रात यहां परिवर्तन स्टूडियो में नाटक तू तू-मैं मैं का मंचन किया गया। पति-पत्नी की मीठी नोंक-झोंक पर आधारित यह नाटक प्रसिद्ध कहानीकार एवं पटकथा लेखक सआदत हसन मंटो की दो कहानियों मुलाकाती एवं अक्कल दाढ़ को एकीकृत करके तैयार किया गया था।

पत्नी की बात-बात पर शक करने की आदत और पति द्वारा स्वयं को इस प्रहार से बचाने के विभिन्न रोचक उपायों ने दर्शकों को भरपूर हंसाया। नाट्य कलाकारों की वेशभूषा तथा मंच सज्जा ने भी दर्शकों को प्रभावित किया। अदिति पालीवाल, संदीप जोशी, अनिल कौशिक तथा सुहासिनी ने नाटक में प्रभावी अभिनय किया जबकि निर्देशन भी सुहासिनी का था। इससे पूर्व प्रख्यात रंगकर्मी महेश वशिष्ठ एवं रिटायर्ड जिला जज शैलेन्द्र दत्त पालीवाल ने भगवान गणेश को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा नाटक के बाद कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। अविघ्न थियेटर ग्रुप के प्रबंध निदेशक रूप किशोर निशीत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub