अलीराजपुर में मजदूराें से भरा तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत, पांच घायल

WhatsApp Channel Join Now
अलीराजपुर में मजदूराें से भरा तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत, पांच घायल


अलीराजपुर, 31 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मजदूरों से भरा एक तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ईलाल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक घटना खडंवा दबौड़ा स्टेस हाइवे पर हुआ है। सभी मजदूर तूफान वाहन में सवार होकर मकान की छत भरने जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल है। घायलों में चार महिला और दो पुरुष शामिल है। 2 को गंभीर अवस्था में गुजरात के दाहोद रेफर किया, जिसमें से एक 35 वर्षीय व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गई , बाकी सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल के डॉक्टर मनीष रावत ने बताया कि हादसे के बाद 6 लोगों को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था। जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही एक पुरुष की मौत हो गई। बाकि अन्य चार लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story

News Hub