सोनीपत में ईद पर भाईचारे की रोशनाई से इंसानियत के रिश्ते हुए रोशन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में ईद पर भाईचारे की रोशनाई से इंसानियत के रिश्ते हुए रोशन


सोनीपत में ईद पर भाईचारे की रोशनाई से इंसानियत के रिश्ते हुए रोशन


-मोहब्बत

की मिठास तो ईद का तोहफा है: विधायक देवेंद्र कादियान

-ईद तो

भाईचारा से मोहब्बत की पवित्रता और सादगी है: अरसद नदवी

सोनीपत, 31 मार्च (हि.स.)। सोनीपत में गोहाना खरखौदा गन्नौर क्षेत्र ईद पर प्रेम, भाईचारे,

सद्भाव की रोशनाई से इंसानियत के रिश्ते रोशन हुए।रविवार को चांद दिखाई देने के बाद सोमवार को मुस्लिम समुदाय

ने ने ईद-उल-फितर का पर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। यह त्यौहार रमजान के

पवित्र महीने के समापन पर आत्म-अनुशासन, प्रार्थना और दान की भावना के साथ मनाया गया।

सुबह की विशेष नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी और मिठाइयां

बांटी।

गन्नौर गांव के शमसुल उलूम मदरसे में पहुंचे विधायक देवेंद्र

कादियान ने कहा कि ईद उमंग और भाईचारे का पर्व लोगों को ईद की बधाई दी और इसे प्रेम

व एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विविधता को मिसाल बताते हुए देश

में शांति और सौहार्द की कामना की।मौलाना

अरसद नदवी ने कहा कि ईद तो भाईचारा से मोहब्बत की पवित्रता और सादगी है।

ईद पर खान-पान और उत्सव के साथ आपसी भाईचारे, क्षमा और दान

की भावना के साथ मनाया गया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को दुआएं दीं और जरूरतमंदों

की मदद के लिए जकात और फितरा जैसी परंपराओं का पालन किया। यह दिन समाज में शांति और

समृद्धि की कामना का संदेश दिया। घरों में सिवइयां, शीर खुरमा, बिरयानी, फीनी, हलवा

और खजूर जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाए गए, जो इस उत्सव का मुख्य आकर्षण रहे। नए कपड़े

पहनकर, घरों को सजाकर और बच्चों को ईदी के रूप में उपहार व पैसे देकर खुशियां साझा

की गईं।

गन्नौर सहित ग्यासपुर, रसलूपुर, गढ़ी कलां, भौरा, खेड़ी गुर्जर,

गढ़ी झंझारा, देवड़ू, बिलंदपुर और बेगा गांवों में भी ईद धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर

पर मौलाना अरशद नदवी, इमाम इमरान, सोनू खान, मो. सबीर, सलीम, यासीन प्रधान, शौकीन,

डा. जावेद, इकबाल, इनाम सरपंच, नूरहसन, सलीम नंबरदार, नदीम कासना, युसुफ नंबरदार, अली

हसन, अदीब अली, सरफराज और गय्यूर खान, अंकित मल्होत्रा आदि शामिल रहे। ईद का यह त्यौहार

प्रेम, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बनकर हर दिल में खुशियों की रोशनी भर गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story

News Hub