यात्रियों की कमी से एचआरटीसी ने 88 बस रूट किए बंद, 52 नए रूट किए शुरू

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 26 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन सेवा में बड़ा बदलाव हुआ है। यात्रियों की कमी और संसाधनों की चुनौतियों के चलते हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने बीते दो वर्षों में 88 बस रूट बंद कर दिए हैं। हालांकि इसी अवधि में निगम ने 52 नए बस रूट शुरू भी किए हैं। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को विधानसभा में जानकारी दी।

विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान विधायक राकेश जंबाल और रणधीर शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यात्रियों की संख्या कम होने और परिवहन संसाधनों की उपलब्धता में कमी के कारण निगम को कुछ बस रूट बंद करने का निर्णय लेना पड़ा। सबसे अधिक 15 बस रूट शिमला जिले के नेरवा क्षेत्र में बंद किए गए हैं।

बिना जनसुनवाई के लिए गया निर्णय

उपमुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इन बस रूटों को बंद करने से पहले स्थानीय जनता से कोई राय नहीं ली गई थी। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में यात्रियों की संख्या और संसाधनों की स्थिति बेहतर होती है, तो इन रूटों को दोबारा बहाल किया जा सकता है।

इन जिलों में शुरू हुए 52 नए रूट

वहीं परिवहन निगम द्वारा शुरू किए गए 52 नए बस रूटों में सबसे अधिक 15 रूट शिमला जिले में जोड़े गए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 7, कुल्लू में 6, ऊना में 5, सोलन और चंबा में 4-4, मंडी, बिलासपुर और सिरमौर में 3-3, जबकि किन्नौर और हमीरपुर में 1-1 नया रूट शुरू किया गया है।

बस सेवाओं को सुचारू रखने के प्रयास जारी

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि परिवहन निगम की बसें वर्तमान में अन्य सभी रूटों पर नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं। सरकार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम के बेड़े में नई बसें शामिल करने की दिशा में भी कार्य कर रही है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story

News Hub