शांता कुमार ने मुख्यमंत्री सुक्खू को दी जन्मदिन पर बधाई, पालमपुर में टॉय ट्रेन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया

शिमला, 26 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने आज मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय को पालमपुर में एक महत्वपूर्ण परियोजना के उद्घाटन के लिए आमंत्रित भी किया।
शांता कुमार ने बताया कि जब वे सांसद थे, तो उन्होंने कारगिल युद्ध के पहले शहीद सौरभ कालिया के नाम पर पालमपुर में सौरभ कालिया वन बिहार की स्थापना की थी। इस परियोजना को वन विभाग ने बहुत अच्छे तरीके से विकसित किया है। उन्होंने अपनी सांसद निधि से कई करोड़ रुपये इस परियोजना में लगाए थे। अब सरकार और उनके प्रयासों से उसी वन बिहार में एक करोड़ रुपये की लागत से टॉय ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है, जो 15 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा।
शांता कुमार ने कहा कि उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश के अलावा किसी भी राज्य में इस प्रकार की टॉय ट्रेन की सुविधा नहीं है। यह परियोजना राज्य के पर्यटन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे 15 अप्रैल के बाद इस टॉय ट्रेन परियोजना का उद्घाटन करने के लिए पालमपुर आएं। इस परियोजना का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला